Sonbhadra news : बभनी में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

sonbhadra
6:34 PM, October 19, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शनिवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रतिभा के रूप में हुई है।मृतका के पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिभा की शादी वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र निवासी सुमीत से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही प्रतिभा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि उसे मोरवा चौराहे पर छोड़ दिया गया था, जिसके बाद वह मोरवा बस स्टैंड के पास एक रिश्तेदार के घर चली गई।प्रतिभा के परिवार वालों ने मोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पति सुमीत ने तलाक का मामला दायर किया, जिसमें उसे हार मिली। यह मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन हर जगह सुमीत को निराशा हाथ लगी। प्रतिभा अपने पति के घर जाना चाहती थी। अंततः, उसने सत्र न्यायालय रॉबर्ट्सगंज में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था।इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को हुई थी। आरोप है कि सुनवाई वाले दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रतिभा को डराया-धमकाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई। शनिवार रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी