Pilibhit news : बिना स्टे वायर के ट्रांसफार्मर खम्भा खड़ा, कभी भी ढ़हने की संभावना
बीसलपुर के ग्राम नंगीपुर आखोला के पुलिया के पास ट्रांसफार्मर वाला डबल पोल खड़ा है

pilibhit
7:31 PM, August 3, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के ग्राम नगीपुर आखोला के पुलिया के पास ट्रांसफार्मर वाला डबल पोल खड़ा है जिस पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है यह ट्रांसफार्मर वाले पोल बिना सपोर्ट के खड़े हुए हैं इन बारिश के दिनों में तालाबों के भरने से मिट्टी ढलने की संभावना के साथ गिरने की संभावना भी बताई जाती है। कभी भी घटना हो सकती है।