Sonbhadra News : बभनी सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक मृतक की अप्रैल में हुई थी शादी
बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव के समीप में गुरुवार की रात सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी । घटना बीती रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है ।

sonbhadra
12:31 PM, May 2, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव के समीप में गुरुवार की रात सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी । घटना बीती रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार बभनी दरनखाड़ के दो युवक चपकी से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे । तेज रफ्तार के कारण वे रोड पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को नहीं देख सके और ट्राली मे जोरदार टक्कर मार दिया । जिसमें उमेश (20) पुत्र रामनरेश की मौके पर मौत हो गयी । घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद मनोज कुमार (21) पुत्र अम्बेलाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । लेकिन वह भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि मनोज कुमार की शादी अप्रैल महीने में हुई थी । मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।