Sonbhadra News : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घोरावल धुरकरी राइस मिल के पास बुधवार की बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

sonbhadra
6:48 PM, December 11, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धुरकरी राइस मिल के पास बुधवार की बाइक सवार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक मिर्जापुर जनपद के दीपनगर से घोरावल जा रहे थे। रास्ते मे मिर्जापुर बॉर्डर क्रॉस करने के बाद धुरकरी राइस मिल के पास एक ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गए। इस टक्कर में बाइक पर सवार राकेश पांडेय (44) निवासी बेलवनिया, घोरावल व मोहित सोनी (25) निवासी दीप नगर जिला मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। ghtna के बाद आसपास के कुछ लोग जुट गए। जिन्होंने घटना की सूचना एंबुलेंस तथा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव मयफोर्स घटना स्थल पहुंचे और बाइक सवार दोनों घायलों को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल भेजा गया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने तत्काल उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी होते ही घायलों के परिजनों में कोहराम मच गया और वे घटनास्थल और अस्पताल पहुँच गए । परिजन उन्हें लेकर वाराणसी के लिए निकले, जहां ट्रामा सेंटर में दोनों ने दम तोड़ दिया । शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को होने के बाद शव को दाह संस्कार हेतु उनके स्वजन को सौंप दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार रात सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के संबन्ध मे तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।



