Sonbhadra news : अलग अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत
कुंडाडीह एव़ किरवानी गांव में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।

sonbhadra
10:22 PM, September 15, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। थाना क्षेत्र के कुंडाडीह एव़ किरवानी गांव में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में सर्पदंश से दो महिलाओं की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। पहली घटना कुंडाडीह गांव में हुई जब सोमवार की शाम करीब दो बजे घर में समान निकाल रही है इंद्रावती 60 वर्ष पत्नी बीरबल निवासी को किसी विषैले जीव ने हाथ की उंगली में काट लिया। महिला ने परिजनों को बताया कि उसके उंगली में किसी जीव ने काट लिया है तो परिजनों ने सामान हटाकर देखा तो उस जगह एक चूहा मिला। थोड़ी देर बाद परिजन उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । वहीं दूसरी घटना किरवानी गांव में घटी जहां घास काटने गई नीमा 32 वर्ष पत्नी स्व० जमुना को किसी विषैले सर्प ने पैर में काट लिया। महिला को जैसे सांप काटने का आभास हुजा दौड़ती दौड़ती अपने घर आने लगी की इसी दौरान वह बीच रास्ते में अचेत हो गई। उसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत लाया घोषित कर दिया।परिजनों के मुताबिक मृतका के पति की भी 3 महीने पूर्व लखनऊ में काम करने के दौरान गिरकर मौत हो गई थी। मृतका की तीन लड़कियां भी हैं। बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। वहीं अस्पताल परिसर में मृतकों के परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। एक ही दिन में सर्प काटने से दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पी एन सिंह ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वह घास काटने से पहले उस जगह को डंडे से ठोकर सुनिश्चित कर लें कि कोई जहरीला जीव तो नहीं है। घर के आसपास सफाई रखें और मच्छरदानी में सोने का प्रयास करें।