Sonbhadra news : नये एमपैक्स सदस्यो को यूरिया व डीएपी वितरण मे दी जाएगी प्राथमिकता : देवेंद्र कुमार सिंह
सहकारी समितियो के नये सदस्य बनाने के लिए सदस्यता महाअभियान की शुरूआत शुक्रवार 12 सितंबर से हो चुकी है।

sonbhadra
10:18 PM, September 15, 2025
राकेश चौबे
® सहकारी समितियो की सदस्यता अभियान की उत्साहजनक शुरूआत
मारकुंडी सोनभद्र । सहकारी समितियो के नये सदस्य बनाने के लिए सदस्यता महाअभियान की शुरूआत शुक्रवार 12 सितंबर से हो चुकी है। जनपद सोनभद्र मे इसकी शुरुआत उत्साहजनक हुई है। आज सोमवार को बटबंतरा, गयारतवल , ओईनी मिश्र , रामगढ़ बीपैक्स, दुद्धी बीपैक्स , शिवपुर, कोरियाँव, खलियारी , शाहगंज, मुसहाँ इत्यादि बीपैक्स मे सैंकड़ो नये सदस्य बने।
आज एडीसीओ सदर अवधेशसिंह, एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार , एडीओ म्योरपुर संतेश राय, एडीओ दुद्धी मनोज कुमार, एडीओ राबर्टसगंज अखिलेश कुमार ने विभिन्न बीपैक्स पर उर्वरक लेने पहुंच रहे गैर सदस्यो को सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया। लोगो को बताया गया कि समिति की सदस्यता लेने पर उन्हे सहकारी समिति से जुड़े सभी लाभ प्राथमिकता से दिये जाएँगे।
इस अभियान मे आज अधिकारियो के साथ महेंद्र पटेल, प्रदीप सिंह, अमित गौतम , संतोष पटेल, आजाद हिन्द, शिवपूजन, सौरभ सिंह, अंतिमा भारती,वकालत हुसैन इत्यादि सचिव भी दिनभर सक्रिय रहे।
सहायक आयुक्त एवं सहायकनिबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्यता महाअभियान की बढ़िया शुरूआत से यह निश्चित है कि हम लक्ष्य से काफी बढ़कर उपलब्धि हासिल करेंगे।
सहायक आयुक्त ने कहा कि नये बने सदस्यो को यूरिया ,डीएपी तथा अन्य उर्वरक प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे ।यही नही वे समितियो के चुनावो मे भी भाग ले सकेंगे।