Sonbhadra News : दो वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर, चालक की मौत
सिंदुरिया पेट्रोल टंकी के समीप टीपर और मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गईं। जोरदार टक्कर से मैजिक के परखचे उड़ गया। पास में जाकर लोगों ने देखा तो मैजिक चालक फंसा हुआ था । जिसकी बाद में मौत हो गया ।

sonbhadra
1:00 PM, May 23, 2025
घनश्याम पांडे/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया पेट्रोल टंकी के समीप टीपर और मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गईं। जोरदार टक्कर से मैजिक के परखचे उड़ गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पास में जाकर लोगों ने देखा तो मैजिक चालक वाहन में फंसा था। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से घंटों रेस्कीयू कर चालक को बाहर निकलवाया। आनन फ़ानन में घायल चालक को सीएचसी चोपन पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही घायल चालक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिंदुरिया जुगैल रोड नायरा पेट्रोल टंकी के पास सिंदुरिया से जुगैल की तरफ जा रहे टीपर में जुगैल से सिंदुरिया की तरफ आ रही पिकअप मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टाटा मैजिक का चालक रामबली पुत्र स्वागी रूपाराम ग्राम कोटा रानीताली थाना चोपन उम्र करीब 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर टाटा मैजिक के चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी चोपन भिजवाया गया। इलाज के दौरान मैजिक चालक मृत्यु हो गई। वही टीपर का चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहन को सड़क से हटवा कर सुरक्षित खड़ा कराया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चल रहा है। घटना को लेकर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।