Sonbhadra News : हरे पेड़ों की टहनियों का परिवहन करते दो ट्रैक्टर धराया, वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से हड़कम्प

sonbhadra
6:39 PM, October 16, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरगी वन ब्लॉक में फैले विशाल जंगलों में लगे हरे हरे पेड़ जामुन, अर्जुन, आसन, साखु के वृक्षों की नई-नई निकलने वाली वृक्षों के टहनियों (साख तरासी) को अवैध रूप से काटकर कोरगी बालू साइड पर रास्ता बनाने के लिए ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को रेंजर के नेतृत्व में वन कर्मियों ने पड़कर वन अधिनियम की 1927 की धारा 5/26 एवं वन उपज अभीवहन नियमावली 1978 की धारा 41/42 के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।वन दरोगा अवधेश प्रसाद ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत बहने वाली कनहर नदी पर ग्राम पंचायत कोरगी में बालू बिक्री का साइड खुल गया है। ठेकेदारों के द्वारा बालू साइड तक जाने के लिए बनाए जा रहे रास्तों में गांव के लोगों के द्वारा अवैध रूप से वन रेंज कोरगी वन ब्लॉक से नई-नई वृक्षो को काटकर ले जाने की सूचना मिली जिस पर आज अवैध रूप से वृक्षों की कटान करके ले जा रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ कर वन अधिनियम के तहत सीज की कार्रवाई की गई है।
मौके से ड्राइवर भागने में सफल रहा।
इस दौरान वन दरोगा कन्हैया लाल, वनरक्षक रविंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार वर्मा मौजूद थे।