Sonbhadra news : उड़ीसा से गोरखपुर ले जा रहे थे गाजा दो तस्कर गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गोरखपुर द्वारा 34 किग्रा गांजा के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया।

sonbhadra
5:38 PM, November 4, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। स्थानीय थाना पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गोरखपुर द्वारा 34 किग्रा गांजा के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चलाते जा रहे अभियान के तहत एनसीबी गोरखपुर व थाना बभनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा मुखबिरी सूचना पर बभनी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग के दौरान हुण्डई वर्ना कार से 34किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुछताछ के दौरान पुलिस ने दो तस्कर संजीत महानन्द पुत्र जगमोहन महानन्द निवासी बगबहाली थाना तुसरा जिला बलनगीर उडीसा उम्र करीब 23 वर्ष व बलराम सूना पुत्र सपनेसर सूना निवासी ग्राम सिरबहाल पोस्टर पोरकला थाना रामपुर जिला कालाहाण्डी उडीसा के रूप मे कब्जे में लिया गया। तलाशी के दौरान कब्जे से कुल 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एनसीबी टीम द्वारा अभियोग दर्ज कर तस्करो को न्यायालय भेजा गया। तस्करो ने बताया कि वह कार द्वारा गांजा उडीसा से यूपी के गोरखपुर ले जा रहे थे।इस दौरान गिरफ्तार करने वाली एनसीबी गोरखपुर टीम निरीक्षक रमाकान्त तिवारी, निरीक्षक अनुज कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव, आरक्षी अनुज यादव, आरक्षी मुकुल दुबे, चालक बृजेश, आरक्षी गोविन्द नारायन, बभनी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव. हे०का० रामअशीष यादव शामिल रहे।



