Sonbhadra news : पुलिस ने मनचलों के खिलाफ कसी कमर! सामाजिक संगठनों का मिला सहयोग
सीओ हर्ष पांडे और थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने शांति समिति की दूसरी बैठक में जारी किए कड़े विधिक निर्देश युवा जागरण मंच और सामाजिक प्रगति परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

sonbhadra
7:35 PM, November 4, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
सोनभद्र/ओबरा आगामी देव दीपावली महापर्व (दिनांक 05 नवंबर 2025) को पूरी तरह से शांतिपूर्ण, सकुशल और मर्यादा के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से, सोनभद्र के ओबरा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की दूसरी महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस प्रशासन ने पर्व आयोजकों को सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कड़े विधिक दिशानिर्देश दिए। बैठक में युवा जागरण मंच और सामाजिक प्रगति परिषद जैसे स्थानीय सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनकी उपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन और नागरिक समाज मिलकर महापर्व को सफल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बैठक का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (CO) हर्ष पांडे और ओबरा के थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी कीमत पर पर्व की पवित्रता और जनसुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा। यह बैठक ओबरा क्षेत्र में महापर्व को सुरक्षित और मर्यादा के साथ मनाने के लिए प्रशासन की उच्च गंभीरता को दर्शाती है। मनचलों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने असामाजिक तत्वों को दो-टूक चेतावनी जारी करते हुए कहा कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में मनचले लोग सावधान रहें। हिंदू सनातन धर्म की आस्था के स्थान पर किसी भी प्रकार की अभद्रता या अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी श्रद्धालु और दर्शक सुरक्षित एवं सम्मानजनक माहौल में पर्व का आनंद ले सकें।
थाना प्रशासन ने देव दीपावली के आयोजकों को निम्नलिखित पाँच प्रमुख विधिक निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।आयोजक अपना कार्यक्रम सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही संपादित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान उच्च चरित्र रखने वाले पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर (स्वयंसेवकों) को तैनात किया जाएगा, ताकि भीड़ को कुशलतापूर्वक नियंत्रित किया जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के अश्लील नृत्य या गाने का आयोजन पूर्णत वर्जित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होगी। मंच और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को कार्यक्रम से पूर्व ही भली-भाँति जाँच लिया जाए, ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। भीड़ के सुचारू आवागमन और किसी भी भगदड़ जैसी स्थिति से बचाव के लिए आने व जाने हेतु अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।



