Sonbhadra News : अवैध रूप से संचालित दो अस्पताल सील, दुकान बंद कर भागे झोलाछाप
जिले के कोन कस्बे में संचालित अस्पतालों की जांच के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व छापेमारी की। बगैर पंजीकरण के संचालित मिले दो अस्पतालों को टीम....

अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों को सील करते नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव.....
sonbhadra
9:15 PM, October 13, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन । जिले के कोन कस्बे में संचालित अस्पतालों की जांच के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व छापेमारी की। बगैर पंजीकरण के संचालित मिले दो अस्पतालों को टीम ने सील कर दिया। टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया और कई झोलाछाप अपनी दुकानों का शटर बंद कर भाग निकले।
एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कोन क्षेत्र में चल रहे अस्पतालों की जांच की। रजिस्ट्रेशन के संबंधित कागजात देखें तथा बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण, फायर एनओसी, फायर उपकरणों के चलाने के तरीके आदि को देखा। इस दौरान कोन क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित न्यू जीवन रक्षा हॉस्पिटल और सलैयाडीह में संचालित बंगाली दवाखाना को सीज कर दिया गया है।