Sonbhadra News : पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
आज उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया और चार सूत्रीय......

sonbhadra
10:08 PM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया और चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजाराम दुबे ने बताया कि "प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही नियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की भाति चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान की जाए, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटाई जाए, निजीकरण बंद किया जाए व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पुन प्रारंभ की जाए, उत्तर प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाए जाएं तथा पुरानी पेंशन बहाल की जाए।"
इस दौरान जिला मंत्री मनोज पाण्डेय, कोषाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे।