Sonbhadra News : कल सुबह से चुर्क से वाराणसी के लिए चलेंगी दो बसें
इन दिनों परिवहन विभाग चुर्क नगर पंचायत पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है । सोमवार को चुर्क से वाराणसी के लिए एक बस भेजी गई थी जो आज सुबह वाराणसी के लिए गया था ।

sonbhadra
10:30 PM, September 2, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) । इन दिनों परिवहन विभाग चुर्क नगर पंचायत पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है । सोमवार को चुर्क से वाराणसी के लिए एक बस भेजी गई थी जो आज सुबह वाराणसी के लिए गया था । लेकिन आज शाम परिवहन विभाग ने लोगों की सुविधाएं बढ़ाते हुए वाराणसी के लिए दो बस भेजी है, दोनों बसें सुबह ही वाराणसी के लिए चलेंगी । दोनों बसों को वार्ड नम्बर 5 में विवाह मंडप के पास खड़ी करा दिया गया है । साथ ही दोनों चालक - परिचालक को सोने के लिए व्यवस्था दिया गया है । लगातार बढ़ रही सुविधाओं से लोगों में हर्ष है ।