Sonbhadra News : मां की ममता हुई शर्मसार! यात्री सेड के पीछे मिला नवजात शिशु, मचा हड़कंप
सोनभद्र जनपद में माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पन्नुगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड़ के पास नवजात शिशु बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.....

sonbhadra
10:34 PM, September 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे/अखिलेश सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र जनपद में माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पन्नुगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड़ के पास नवजात शिशु बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नवजात को आज सुबह की किसी द्वारा कपड़े में लपेटकर यात्री सेड के पीछे छोड़ा गया है। वहीं, मौके पर लोगों ने इस संबंधी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही नवजात को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने तुरंत बच्चे को रेस्क्यू किया। शिशु को पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भेज दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार शिशु की हालत स्थिर है, फिर भी कुछ समय तक एसएनसीयू में निगरानी जरूरी है। इस अमानवीय घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है। वहीं लोगों के मुँह से बरबस ही निकल पड़ा 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय'। वहीं यदि संबंधित मामले में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाने से कोई सुराग हाथ लग सकता है। मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बच्चे का पता नहीं चलता तो मासूम के साथ अप्रिय घटना हो सकती थी।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि लोग अक्सर अनचाहे बच्चों को छोड़ देते हैं। इससे बच्चों को शारीरिक और मानसिक नुकसान होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को फेंकने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अधिकृत दत्तक ग्रहण संस्थान में छोड़ें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कही भी नवजात शिशु के मिलने की जानकारी मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) या पुलिस (112) को तुरंत सूचित करें। इससे बच्चे की जान बचाई जा सकती है।
मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम से सीमा शर्मा, पन्नूगंज थाने से एसआई मोहन सिंह, केशव, अमन कुमार (काउंसलर) और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।