Sonbhadra news : झमाझम बारिस से दो भाइयों का आशियाना हुआ धराशाई, मदद की लगाई गुहार
जल जमाव नदी नालों में उफान आने से आम जनमानस गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

sonbhadra
2:55 PM, August 8, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा ओबरी टोला स्थित इन दिनो अनरवत हो रही वर्षा से जगह - जगह जल जमाव नदी नालों में उफान आने से आम जनमानस गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं ओबरी सगे दो भाईयों की मिट्टी के बने आशियाना धराशाई हो जाने से जहां सभी परिजन सरक्षित बच गए वहीं घर में रखा खाद्य सामग्री समेत कपड़ा, साईकिल, चौकी क्षतिग्रस्त हो गई ।
उक्त सम्बंध में विजय पाल व राज कुमार पाल पुत्रगण भोला पाल ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग किया है।