UP News : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 5 यात्रियों की मौत, एक गंभीर
यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है ।

barabaki
5:03 PM, August 8, 2025
यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है ।
जानकारी के अनुसार 60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे हरख चौराहे के पास बस के सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर पेड़ से जा भिड़ी। इसके बाद पेड़ बस के ऊपर गिर गया। इसका CCTV भी सामने आया है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने घटनास्थल पर जाकर राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जबकि शेष यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे गए हैं। प्रशासन द्वारा शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्री का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। राहत और बचाव टीम ने क्षतिग्रस्त पेड़ को हटाकर सड़क को साफ किया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हो गया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह भारी बारिश के दौरान बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस पर एक गूलर का पेड़ गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। बस में करीब 60 यात्री सवार थे बाकी 55 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक भेज दिया गया है। मृतकों के परिवारों को परिवहन निगम की ओर से 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।