Sonbhadra News : अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो घायल, एक की हालत गंभीर
हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्के मार दिया जिसमे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमे एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया।

sonbhadra
11:56 PM, December 10, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र स्थित बाजार में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्के मार दिया जिसमे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमे एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी चोपन भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम चोपन की ओर से सलईबनवा स्थित निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार ज्यों ही बाजार में पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से सड़क पर गिरकर भुग्गल प्रजापति ( 55 )निवासी कुरक्षा चोपन व शंभू (35 )निवासी करगरा दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल भुग्गल को उपचार के लिए चोपन सीएचसी चोपन भेजा गया। बाइक सवार घायल दोनों व्यक्ति रिश्ते में ससुर दामाद बताए जा रहे हैं ।



