Sonbhadra News : अवैध रूप से गोवंश परिवहन करते दो अभियुक्त गिरफ्तार
हाथीनाला क्षेत्र में वाहन संख्या UP64 CT 4587 के चालक द्वारा अवैध रूप से गोवंश को गोकशी हेतु ले जाया जा रहा था, वहीं चेकिंग के दौरान हाथी नाला की पुलिस पकड़ ले जाया गया।

sonbhadra
9:14 PM, January 1, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला क्षेत्र में वाहन संख्या UP64 CT 4587 के चालक द्वारा अवैध रूप से गोवंश को गोकशी हेतु ले जाया जा रहा था, वहीं चेकिंग के दौरान हाथी नाला की पुलिस पकड़ ले जाया गया और लालबाबू सोनी पुत्र सुरेश सोनी, निवासी ग्राम हरना कछार, पोस्ट घीवही, थाना विण्ढमंगज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष बब्लू उर्फ बसन्त लाल अगरिया पुत्र राम किशुन, निवासी रास पहरी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 35 वर्ष को बरामदगी के आधार पर थाना हाथीनाला पर कुछ छः लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0–01/2026, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया दो लोगों को जेल भेजा गया।
इस दौरान टीम में उ0नि0 सुरेश राम यादव, उ0नि0 राजनरायण यादव,हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 बृजेश यादव,का0 अनुराग कुमार, शामिल रहे
6 अभियुक्तों का नाम लिखा गया मुकदमा
1. लालबाबू सोनी पुत्र सुरेश सोनी, निवासी ग्राम हरना कछार, पोस्ट घीवही, थाना विण्ढमंगज, जनपद सोनभद्र।
2. बब्लू उर्फ बसन्त लाल अगरिया पुत्र राम किशुन, निवासी रास पहरी, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।
3. राहुल खांन पुत्र फिराजुल खांन,निवासी बिसुनपुर टोला बेलवाखाड़, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा (झारखण्ड)।
4. वकील खां, ।
5. आलम खां, निवासीगण करकी माइनर, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
6. बब्लू खां, निवासी सलखन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र



