Sonbhadra News : कार की टक्कर से तीन गोवंशों की मौके पर मौत, एक घायल, कार सवार दो मामूली रूप से चोटिल
परासपानी क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर डाला की तरफ जा रही एक कार ने गोवंशों को टक्कर मार दिया जिसमें तीन गोवंश की मौके पर मौत हो गई और एक गोवंश की हालत गंभीर बताया जा रहा है ।

sonbhadra
8:58 PM, January 1, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के परासपानी क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर डाला की तरफ जा रही एक कार ने गोवंशों को टक्कर मार दिया जिसमें तीन गोवंश की मौके पर मौत हो गई और एक गोवंश की हालत गंभीर बताया जा रहा है । इस दौरान कार में सवार दो लोग रूप से चोटिल हो गए।
बृहस्पतिवार की शाम को थाना चोपन के परासपानी क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर डाला की तरफ जा रही तेज रफ्तार एक कार ने को गोवंशों को टक्कर मार दिया । गोवंश पालक परासपानी निवासी हरिदास ने बताया कि कार की टक्कर से हमारी तीन गोवंशो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है । इस दौरान कार में सवार दो लोगों मामूली रूप से चोटिल हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ थाना चोपन प्रभारी कुमुद शेखर सिंह मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए ।



