Sonbhadra news : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर
ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गया जिसमें बाइक सवार दो युवक में एक गंभीर रूप से घायल हो और एक को मामूली रूप से चोटिल हो गया।

sonbhadra
8:12 PM, October 22, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो गया जिसमें बाइक सवार दो युवक में एक गंभीर रूप से घायल हो और एक को मामूली रूप से चोटिल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर बुधवार को शाम लगभग पौने छः बजे एक बाइक सवार कोटा के तरफ से निगां गांव तेज रफ्तार से जा रहे थे और बिना रूके ही तेलगुडवा चौराहे को पार करने लगे तो तभी रेनुकोट के तरफ से जा ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया जिसमें एक बाइक पर दो युवक सवार थे वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामदयाल उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र सिंधु निवासी निंगा कोटा बाइक सवार को गंभीर चोट लगी बताया जा रहा है और एक हल्का फुल्का चोट आई है ।
जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने पुलिस के मदद से किसी आटो दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया गया