Sonbhadra news : फ़फ़राकुंड टोला में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के पनारी ग्राम सभा के फ़फ़राकुंड टोला में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

sonbhadra
8:05 PM, October 22, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा । भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के पनारी ग्राम सभा के फ़फ़राकुंड टोला में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड और विशिष्ठ अतिथि ओबरा मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल रहे। आज का उद्घाटन मैच बहुआर और फ़फराकुंड के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने बराबर बराबर अंक प्राप्त किया। जिससे मैच में दोनों ही टीमों को विजय घोषित किया गया।
इस अवसर पर चोपन के मण्डल अध्यक्ष भगवान दास केशरी, ओबरा मण्डल के महामंत्री अनुज त्रिपाठी, गुड्डू भाई, मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, मण्डल मंत्री अनुज शुक्ला,मीडिया प्रभारी शिशिर कुमार शर्मा इत्यादि लोग उपलब्ध रहें ।