Sonbhadra news : रॉन्ग साइड से जा रही ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल जिला अस्पताल रेफर
हाईवे पर गलत दिशा से जा रही एक ट्रक ने रेणुकूट की तरफ से आ रहे बाइक सवार को शनिवार लगभग ग्यारह बजे जोरदार टक्कर मारकर दिया जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

sonbhadra
1:44 PM, November 22, 2025
एम शर्मा / घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
डाला / चोपन - हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर गलत दिशा से जा रही एक ट्रक ने रेणुकूट की तरफ से आ रहे बाइक सवार को शनिवार लगभग ग्यारह बजे जोरदार टक्कर मारकर दिया जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शीयो ने तत्काल घटना स्थल से भाग रहीं ट्रक को पकड़ लिया गया और खड़ा करवा दिया , मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी हाथीनाला थाना व चोपन थाना के पुलिस को सूचना दे दिया वहीं चोपन थाना की पीआरबी डायल 112 सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजवाया ।
सीएचसी चोपन से मिली जानकारी मुताबिक घटना में घायल बाइक सवार युवक मिथून राय 38 वर्ष पुत्र कृपाशंकर राय हाल पता रेनुकूट निवासी गाजीपुर का प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, चिकित्सक ने घायल युवक का पैर फैक्चर होने की जानकारी दिया गया।



