Sonbhadra News : ओबरा खनन हादसे में मारे गए श्रमिकों को NSUI ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
शुक्रवार की शाम NSUI कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र संगठन पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में चाचा नेहरू पार्क से कैंडल मार्च निकाल बढ़ौली चौक पहुंचे और वहाँ ओबरा खनन हादसे में मारे गए...

कैंडल मार्च निकालते NSUI कार्यकर्ता.......
sonbhadra
7:21 AM, November 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शुक्रवार की शाम NSUI कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र संगठन पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में चाचा नेहरू पार्क से कैंडल मार्च निकाल बढ़ौली चौक पहुंचे और वहाँ ओबरा खनन हादसे में मारे गए श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी।
पूर्वी जोन अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि "हादसा परिवारों को तोड़ता है। कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने मृतक परिवार के लोगों को कम से कम 50-50 लाख रुपये और एक नौकरी की मांग की है। यह मांग हम सभी की भी है। सभी चाहते हैं कि यहां अवैध खनन में लिप्त ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।"
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि "मृतक परिवार के बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करवानी चाहिए।"
कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि देने वालों में जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रामराज सिंह गोंड, पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, आशुतोष कुमार दुबे, बृजेश तिवारी, सत्यम पांडेय, संदीप पाल, रौनिक, रोहित भारती, सूरज वर्मा, राजन पांडेय, मृदुल मिश्र, संदीप शुक्ल, अशरफ हाशमी आदि शामिल रहे।



