Sonbhadra news : डीजल लेकर जा रही ट्रैंकर पलटी
मुगलसराय से डीजल लेकर बीजपुर जा रहा टैंकर सड़क से फिसलकर गड्ढे में जा गिरा

sonbhadra
8:36 PM, March 4, 2025
मनोज वर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट । पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर दो बड़े वाहनों की दुर्घटना हुई। मुगलसराय से डीजल लेकर बीजपुर जा रहा टैंकर सड़क से फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। टैंकर के चालक अजीत, जो चंदौली के रहने वाले हैं, ने बताया कि टैंकर का मेन पट्टा टूटने से यह हादसा हुआ।
टैंकर की दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। इसी दौरान कोरबा से प्रतापगढ़ जा रही कोयला लदी ट्रक भी ढाल पर आकर पलट गई। ट्रक चालक राजेंद्र, जो पटना बिहार के निवासी हैं, ने बताया कि जाम की स्थिति में दुर्घटना से बचने के प्रयास में ट्रक पलट गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर कई गड्ढे बने हुए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इस सड़क पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। खराब सड़क की स्थिति के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।