Sonbhadra News : जीवन रक्षक कौशल को बढ़ावा देने की शपथ के साथ शुरू हुआ प्रशिक्षण
जनपद में Nation-Wide Cardio-Pulmonary Resuscitation CPR Awasreness Week 13 October से 17 October 2025 तक चलाया जा रहा है। आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सी0पी0आर0 के बारे में समस्त.....

sonbhadra
10:50 PM, October 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में Nation-Wide Cardio-Pulmonary Resuscitation CPR Awasreness Week 13 October से 17 October 2025 तक चलाया जा रहा है। आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सी0पी0आर0 के बारे में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के स्वास्थ्यकर्मियों ने समय पर कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के महत्व को समझने और इसे सीखने तथा सही तकनीक से अभ्यास करने की शपथ ली।
इस दौरान फिजिशियन डॉ0 तपन मंडल ने बताया कि "ज्यादातर एक्सिडेन्टर केसों एवं स्ट्रोक जैसे दिल का दौरा पड़ता है धडकन रूक जाती है तब देने की जरूर पडती है। सीपीआर देते समय हाथ के कोहनी को सीधा रखते हुए सीने के बीच में 1 मिनट में 100-120 बार प्रेस किया जाता है साथ ही मुँह से हवा भरी जाती है फिर सीने पर कान लगाकर धडकन की आवाज सुना जाता है।"
वहीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 कीर्ति आजाद बिन्द ने बताया कि "बच्चों में सी0पी0आर0 बच्चों अंगूठे या दो उंगली के द्वारा सीने पर प्रेश किया जाता है।"
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "सीपीआर एक जीवनरक्षक तकनीक है, जो तब दी जाती है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। यह प्रक्रिया हृदय और फेफड़ों के काम को दोबारा शुरू करने में मदद करती है, जिससे रक्त संचार बना रहता है। सीपीआर दिल का दौरा, डूबने या दम घुटने जैसी स्थितियों में व्यक्ति की जान बचा सकती है। बढ़ती स्ट्रोक की बीमारी को देखते हुए जनपद के समस्त व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे डाक्टर या एम्बुलेस आने तक स्ट्रोक या एक्सिडेन्टल मरीजों जिनकी धडकन बन्द होने लगती है तो उन्हें तत्काल सी0पी0आर0 दिया जा सके। तत्पश्चात सीएमओ ने समस्त प्रतिभागियों को सुझाव दिया कि आम जनमानस को आपने परिवार एवं अन्य परिवारजनों, सगे सम्बन्धितों को सी0पी0आर0 की महत्वपूर्णता बताते हुए सी0पी0आर0 के बारे में बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित करें।"
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0जी0 यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव, डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 गिरधारी लाल, डॉ0 प्रेमनाथ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 कीर्ति आजाद बिन्द, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेन्द्र नारायण सिंह जिला, फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक कलसल्टेंट राहुल कुमार कन्नौजिया एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।