Sonbhadra News : एएनएम ने मॉनिटर पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप
नगवां ब्लॉक क्षेत्र के खलियारी पंचायत भवन में बुधवार को आयोजित टीकाकरण अभियान के दौरान एएनएम ने एक मॉनिटर के देर से पहुंचने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सी.....

sonbhadra
12:47 AM, October 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नगवां ब्लॉक क्षेत्र के खलियारी पंचायत भवन में बुधवार को आयोजित टीकाकरण अभियान के दौरान एएनएम ने एक मॉनिटर के देर से पहुंचने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी नगवाँ अधीक्षक रोहित सिंह ने जाँच कर कार्यवाही की बात कही है।
बुधवार को टीकाकरण अभियान के दौरान खलियारी पंचायत भवन पर एएनएम सरस्वती देवी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर रही थी साथ ही गर्भवती महिलाओं के वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी और एचबी जैसी विभिन्न जांचें करने के साथ ही उन्हें आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड जैसी आवश्यक दवाएं भी वितरित कर रही थी। इसी दौरान दो बजे के बाद पहुँचे मॉनिटर ने मौके पर एक भी महिला व बच्चे को न देख एएनएम को डांटना शुरू कर दिया जिस पर एएनएम सरस्वती देवी ने समय की जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान समाप्त हो चुका है लेकिन मॉनिटर ने अपने पद का हवाला देते हुए एएनएम को धमकी देना जारी रखा।
एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में आशा रीना देवी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुक्मणी देवी भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम दोपहर दो बजे तक निर्धारित था, लेकिन मॉनिटर दो बजे के बाद पहुंचे।जब मॉनिटर पहुंचे, तब तक टीकाकरण स्थल पर कोई महिला या बच्चा मौजूद नहीं था, क्योंकि सभी अपने घरों को लौट चुके थे। इस पर मॉनिटर ने एएनएम को डांटना-फटकारना शुरू कर दिया। समय की जानकारी देने पर मॉनिटर ने अपने पद का हवाला देते हुए कथित तौर पर अनाप-शनाप बातें कहना जारी रखा।
वहीं घटना के संबंध में नगवां सीएचसी अधीक्षक रोहित सिंह ने बताया कि "मामला उनकी जानकारी में है और वह पुरे मामले की जाँच कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जायेगा इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। "