Sonbhadra News : खाड़पाथर के आगे अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक की मौत
विंध्यनगर से राखड़ लोड कर गोरखपुर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

sonbhadra
5:53 PM, December 29, 2025
मनोज बर्मा /एम शर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़पाथर से आगे सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विंध्यनगर से राखड़ लोड कर गोरखपुर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चालक की पहचान सुल्तान अंसारी पुत्र मुनव्वर खान निवासी जखनिया गाजीपुर के रूप में हुई है। वह ट्रेलर संख्या बीआर सीसी 1455 चला रहा था। जैसे ही वाहन खाड़पाथर से आगे पहुंचा, अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रेलर पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चालक सुल्तान अंसारी को गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मृतक के शव को हिंडालको मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इस संबंध में पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मृत्यु हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है तथा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



