Sonbhadra News :क्षेत्र पंचायत बैठक का बहिष्कार कर धरने बैठा प्रधान संघ
क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर धरने बैठा प्रधान संघ

sonbhadra
7:36 PM, December 29, 2025
क्षेत्र पंचायत बैठक की बैठक का बहिष्कार कर धरने बैठा प्रधान संघ
दुद्धी, सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी परिसर में सोमवार को काफ़ी गहमा -गहमी रहीं। एक तरफ ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई तो दूसरी तरफ प्रधान संघ ने बैठक का बहिष्कार करते हुए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, हालांकि खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया ने धरने पर बैठें प्रधानों को मनाने की कोशिश की लेकिन प्रधान अपनी मांगो पर अड़े रहे और निर्णय के अनुरूप किसी भी प्रधान ने बैठक में सहभागिता नहीं की तथा किसी भी परिस्थिति में कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किए गए।
बताया जाता हैं कि यह विरोध मेदनीखांड ग्राम प्रधान के समर्थन में तथा पंचायतों के सम्मान, अधिकार एवं स्वायत्तता की रक्षा के लिए समस्त प्रधानों का एकजुट, संगठित और स्पष्ट संदेश है। प्रधान संघ और समस्त प्रधान अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही संगठनात्मक इकाई के रूप में इस संघर्ष में मजबूती से खड़े हैं।इस दौरान प्रधानों ने “अधिकारी-कर्मचारी की मनमानी नहीं चलेगी” और“पंचायतों का अपमान बंद करो”जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से गुंजा कुशवाहा, सीता जायसवाल, त्रिभुवन यादव, दिनेश कुमार यादव, यदुनाथ,सीमा सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार यादव,शिवकुमार यादव, तारा देवी, ज्वाला प्रसाद,राकेश गुप्ता,रामधनी यादव, विद्वान कुमार, गरीब पाल, अब्दुल्लाह अंसारी, जगत नारायण,प्रतिमा देवी, बबिता देवी,अनारकली, कलावती देवी, किरण चौबे, प्रभावती देवी, मानिकचंद,दिनेश कुमार यादव, रामप्रसाद सहित विकास खंड दुद्धी के अधिकांश ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे।



