Sonbhadra News : ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत, तीन घायल
अग्रवाल मार्केट चोपन के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर....

sonbhadra
9:37 PM, August 9, 2025
घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
चोपन । अग्रवाल मार्केट चोपन के पास शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतका डाला से अपने मायके रेडिया राखी बाँधने जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।