Sonbhadra News : तीन दिन बाद भी नहीं पता चल सका राहुल का, तलाश जारी
शुक्रवार की दोपहर बिल्ली ओबरा निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल ने सोन पुल से अचानक सोन नदी में छलांग लगा दी थी। नदी की धारा में बहे युवक का अभी तक पता नहीं चल सका।

sonbhadra
8:29 PM, August 31, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । शुक्रवार की दोपहर बिल्ली ओबरा निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल ने सोन पुल से अचानक सोन नदी में छलांग लगा दी थी। नदी की धारा में बहे युवक का अभी तक पता नहीं चल सका। युवक परिजनों से किसी बात से नाराज़ होकर गुस्से में आत्मघाती कदम उठाया। उसी दिन स्थानीय गोताखोरों ने नाव के सहारे युवक की तलाश शुरू की थी लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद चोपन पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया। शनिवार को चोपन पहुंची 8 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम के वोट चालक धरम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि चोपन से लेकर चकरिया तक नदी में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक युवक का सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को फिर से एसडीआरएफ और पुलिस की सयुंक्त टीम की खोजबीन जारी है, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी डूबे युवक का सुराग नहीं मील सका। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ऊपर से खोजी अभियान में युवक का पता नहीं चलने से परिजन बहुत ज्यादा परेशान है। चोपन थाना एसआई उमाशंकर ने बताया की शनिवार देर शाम तक डूबे युवक की तलाश की जा रही थी। रविवार को भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सोन नदी चोपन और नदी के अन्य क्षेत्रों में काफ़ी दूरी तक गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। उम्मीद है जल्द ही डूबे युवक की तलाश पूरी हो जाएगी। वही निषाद पार्टी के सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहनी ने बताया कि विगत दिनों बिल्ली गांव से आया हुआ एक युवक अचानक नदी में छलांग लगा दी। जिसकी उसी दिन आसपास के गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान शुरू की गईं लेकिन सुराग नहीं मिल पाया। एसडीआरएफ की टीम भी लगभग 24 से 25 घंटे से खोजबीन कर रही है टीम को भी सफलता नहीं मिल पा रही है।