Sonbhadra News :बैरखड़ में मनाई गई परम्परागत होली, एडवांस होली मनाने की हैं परम्परा
विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य बैरखड़ गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने होली का पर्व बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया। इससे पहले रविवार को रात में होलिका दहन किया गया।

बैरखड़ में धूल उढ़ाते ग्रामीण
sonbhadra
8:41 PM, March 10, 2025
रमेश यादव (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य बैरखड़ गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने होली का पर्व बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया। इससे पहले रविवार को रात में होलिका दहन किया गया। ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में गांव के गवंहा मानरूप एवं बैगा हरि चरण ने होलिका की विधिवत पूजा अर्चना कर उसे अग्नि के हवाले कर दिया। अगले दिन सोमवार को धुलड्डी और रंगों का त्यौहार उत्साह पूर्वक मना। इस दौरान आदिवासियों ने अपने प्रिय वाद्ययंत्र मानर की थाप पर पारंपरिक होली गीतों का खूब आनंद उठाया। बैरखड़ ग्राम प्रधान उदय पाल ने कहा कि गांव में चार पांच दिन पहले ही शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कर अगले दिन रंगों की होली खेलने की परंपरा पुरखों से चली आ रही है। पूर्व प्रधान अमर सिंह ने बताया कि बैरखड़ गांव में परम्परागत होली मनाने की परम्परा काफ़ी पुरानी हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि एक बार होली में परंपरा का पालन नहीं करने पर पुरखों ने बड़ी अनहोनी झेली थी तब से यहां प्रत्येक वर्ष पांच दिन पहले ही पर्व मना लिया जाता है।सोमवार को यहां ग्रामीणों ने एक दूसरे को रंग व अबीर लगाकर शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाया।
इस दौरान पूर्व प्रधान अमर सिंह,विनोद पाल, लाल मोहन, रामकिशन, हरिकिशुन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।