Sonbhadra News : व्यापारियों ने अभियान चलाकर की स्वदेशी अपनाने की अपील
आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर में स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया गया। आज दोपहर नगर के बढ़ौली चौक से शुरू हुए इस अभियान के तहत नगर की सभी.....

स्वदेशी अपनाने हेतु दुकानदारों को जागरूक करते व्यापारीगण....
sonbhadra
8:28 PM, October 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर में स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया गया। आज दोपहर नगर के बढ़ौली चौक से शुरू हुए इस अभियान के तहत नगर की सभी दुकानों पर 'हमारे यहां स्वदेशी सामान उपलब्ध है' के स्टीकर लगाए गए।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने व्यापारियों को स्वदेशी सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वदेशी उत्पादों को अपनी दुकानों में सामने रखें और ग्राहकों को इन सामानों की खरीद के लिए आग्रह करें।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल और जिला महामंत्री राजेश बंसल ने नागरिकों से ऑनलाइन खरीदारी से बचने की अपील की। उन्होंने स्थानीय व्यापार को समर्थन देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे देश का पैसा देश में ही रहेगा और यह देश की प्रगति में अमूल्य योगदान देगा।
जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल और युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने दीपावली पर स्थानीय बाजारों से खरीदारी कर व्यापारियों को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने नागरिकों से अपने स्थानीय व्यापारियों का साथ देने का आग्रह किया।
नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने स्थानीय व्यापारियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोविड-19 महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब ऑनलाइन कंपनियां भाग गई थीं, तब स्थानीय व्यापारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अडिग रहकर सेवाएं प्रदान कीं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केसरी, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, ऋतु अग्रहरी (अध्यक्ष महिला सेल), श्यामलाल केसरी (किराना अध्यक्ष), अजय केसरी (अध्यक्ष आईटी सेल), दिनेश गुप्ता (इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष), श्याम बाबू (फल सब्जी मंडी अध्यक्ष), नंदलाल कुशवाहा (किराना महामंत्री) और उमेश केसरी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।