Sonbhadra news : अमर्यादित वीडियो पोस्ट करने वाले 2 गिरफ्तार, चोपन पुलिस ने डाला कस्बे में की निरोधात्मक कार्रवाई
अमर्यादित गानों का प्रयोग कर वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

sonbhadra
8:13 PM, October 14, 2025
घनश्याम पांडेय/एम शर्मा (संवाददाता)
चोपन । चोपन थाना पुलिस ने डाला कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित गानों का प्रयोग कर वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, चोपन पुलिस ने 14 अक्टूबर 2025 को शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र (उम्र करीब 25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ मेहता, निवासी सेवा सदन डाला, थाना चोपन, सोनभद्र और गोलू मोदनवाल (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र राधेश्याम मोदनवाल, निवासी मलिन बस्ती डाला, थाना चोपन, सोनभद्र के रूप में हुई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल और हेड कांस्टेबल शिवसरन राम शामिल थे।