Sonbhadra News : बिजली दरों की प्रस्तावित बढ़ोत्तरी पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश में हो रही बेतहासा बिजली कटौती एवं उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्वावित लगभग 45 प्रतिशत बढाई जा रही विद्युत दरों को बढाये जाने, फिक्स चार्ज को समाप्त किये जाने एवं उर्जा मंत्री द्वारा..

बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करते व्यापारीगण....
sonbhadra
2:05 PM, July 31, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रदेश में हो रही बेतहासा बिजली कटौती एवं उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्वावित लगभग 45 प्रतिशत बढाई जा रही विद्युत दरों को बढाये जाने, फिक्स चार्ज को समाप्त किये जाने एवं उर्जा मंत्री द्वारा बनियों के ऊपर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
समाप्त होना चाहिए फिक्स चार्ज -
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि "वर्तमान समय में प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती एक गम्भीर समस्या हो गई है। जिससे व्यापारियों व आमजनमानस को भारी परेशाना का सामना करना पड रहा है। बिजली कटौती के कारण व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहे है और उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। इस समस्या के लिए आवश्यक उचित कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। साथ यह उ0प्र0 विद्युत नियायक आयोग द्वारा सीएम के समक्ष बिजली कि दरों एवं फिक्स चार्ज को बढाने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने कि दशा में मध्यवर्गीय एवं निम्नवर्गीय परिवारों के हितो पर बुरा प्रभाव पडेगा तथा गरीबी रेखा के नीचे आने वाले उपभोक्ता को तीन रुपये की जगह 4 रुपया प्रति यूनिट देनी होगी। प्रस्तावित की गई दरें एक किलोवाट पर आधारित 100 यूनिट 8.40 रुपया वर्तमान में 6.60 रुपया है। जिसके मुताबिक लगभग 45 प्रतिशत यथास्थिति में दरें बढ़ जाएगी इसी प्रकार शहरी फिक्स चार्ज 110 से बढाकर 190 रुपया और ग्रामीण क्षेत्र में 90 रुपया से 150 रुपया प्रति किलो वाट प्रस्तावित दरों के हिसाब से हो जाएगा। वैसे भी उपभोक्ता निर्धारित उपभोग की गई विद्युत मूल्य को पूर्णता अदा कर रहा है तो फिक्स चार्ज क्यों लिया जा रहा है इसे बंद किया जाना चाहिए।"
कई राज्यों में बैन की गई है स्मार्ट मीटर लगाने वाली कम्पनी -
वहीं जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह चंदेल ने बताया कि "वर्तमान में स्मार्ट मीटर बिजली उपयोग से 4.5 गुना अधिक रीडींग दे रहे है जिसे चेक मीटरों ने भी गलत ठहराया है। स्मार्ट मीटर लगाये जाने वाली दोनों कंपनियां पूर्व से गोवा में ब्लैक लिस्टेड की गई थी, आपसे निवेदन है कि इस अनुबंध कि पुनः समीक्षा कर इन मीटर से मुक्ति दिलायी जाये।"
ऊर्जा मंत्री के बयान से आहत है बनिया वर्ग -
व्यापारियों ने कहा कि "हाल ही में प्रदेश के उर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उर्जा विभाग के अधिकारियों के मध्य एक बैठक में व्यापारी बनियों के उपर जो टिप्पणी की है, यह टिप्पणी सामाजिक ताने बाने को तोडने वाली है। मंत्री ने कहा था कि बनिये की दुकान नहीं है, बनिये की दुकान पर पैसा देने के बाद भी माल नहीं मिलता। व्यापारी वर्ग प्रधानमंत्री की संकल्पना विकसित व आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को मजबूत करने में कार्य कर रहा है लेकिन इस टिप्पणी से व्यापारी बनिया वर्ग आहत है। इस प्रकार की टिप्पणी समाज में अक्षम्य है, इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्त आदेश की जरुरत है।"
प्रदर्शन करने वालों में ये रहे मौजूद -
इस दौरान राजेश बंसल, अजीत जायसवाल, रमेश जायसवाल, प्रकाश केशरी, आनन्द प्रताप जायसवाल, श्याम बाबू सरोज, आनन्द गुप्ता, संजय जायसवाल, बलराम सोनी, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।