Sonbhadra News : अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, एक घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत काचन गांव में सोमवार की रात एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने....

sonbhadra
8:08 PM, April 29, 2025
एस0 प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत काचन गांव में सोमवार की रात एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजवा दिया।
ट्रैक्टर पलटने से खुली अवैध खनन की पोल -
ट्रैक्टर पलटने से जहाँ एक युवक की मौत हो गयी, वहीं स्थानीय क्षेत्र की नदियों से बालू के हो रहे बेखौफ़ अवैध खनन की भी पोल खुल गयी। ग्रामीणों के मुताबिक, उक्त ट्रैक्टर अवैध बालू अनलोड कर वापस आ रहा था। वहीं जिम्मेदार विभाग अवैध खनन की बातों से इंकार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार काचन गांव निवासी फैयाज (27वर्ष) पुत्र जाकिर हुसैन व अल्ताफ हुसैन (18वर्ष) पुत्र हसनैन काचन गांव के जंगल क्षेत्र स्थित नदी से बालू का अवैध खनन करके गांव में ही बालू को अनलोड करके वापस घर आ रहे थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीसी रोड किनारे खाई में पलट गया। हादसे में दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब-तब युवक अल्ताफ हुसैन की मौके पर hi मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरे युवक फैयाज को उसके परिजन घायलावस्था में बैढ़न ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
वन विभाग अवैध खनन रोकने में रहा है नाकाम -
वहीं ग्रामीणों की मानें तो म्योरपुर रेंज के पिंडारी, काचन, बगैयानार और खंता पिकनिक स्पॉट से अवैध खननकर्ताओं द्वारा बेखौफ होकर रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन कर पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ा जा रहा है। वन विभाग लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने में नाकाम रहा है और वहीं अवैध खनन होने की बात से इंकार कर रहा है। घटना से आसपास क्षेत्रों में अवैध खनन चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कर अवैध खनन को रोकने की मांग की है।