Sonbhadra news : खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, ट्रैक्टर स्वामी की मौत
ट्रैक्टर स्वामी खेत की जुताई करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया और दबने से उसकी मौत हो गई।

sonbhadra
5:46 PM, October 14, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र नाथ पाठक (संवाददाता)
चोपन।जुगैल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तोला चंचलिया में आज सुबह उस समय कोहराम मच गया जब ट्रैक्टर स्वामी खेत की जुताई करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया और दबने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक केशवलाल पुत्र हीरालाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पनारी टोला चंचलिया थाना जुगैल सोनभद्र का था अपने ट्रैक्टर स्वराज से रामदुलारे पुत्र स्व नारायण पता उपरोक्त का समय 9.30 बजे पहाड़ी क्षेत्र की खेत जोतते हुए ट्रैक्टर के पलटने से दब कर मृत्यु हो गई ।मौके पर जुगैल पुलिस पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सोनभद्र भेज दिया गया ।