Sonbhadra News : दिवाली से पहले पुलिस का बड़ा धमाका, पांच लाख के अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार
दिवाली से पहले रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बड़ा धमाका करते हुए एक कस्मेटिक की दुकान में अवैध रूप से भण्डारित 5 लाख रूपये क़ीमत की 2 क्विंटल पटाखे की खेप बरामद किया है। इस दौरान अवैध पटाखे को.....

अवैध पटाखे की खेप के साथ पुलिस टीम व गिरफ्तार अभियुक्त......
sonbhadra
7:17 PM, October 14, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । दिवाली से पहले रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बड़ा धमाका करते हुए एक कस्मेटिक की दुकान में अवैध रूप से भण्डारित 5 लाख रूपये क़ीमत की 2 क्विंटल पटाखे की खेप बरामद किया है। इस दौरान अवैध पटाखे को भण्डारित करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कस्मेटिक की दुकान से जब्त किया दो क्विंटल अवैध पटाखा -
सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि "आज दोपहर में पटाखे के बड़ी खेप के अवैध भंडारण की मुखबिर की सुचना पर एक्टिव हुई रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह के नेतृत्व में धर्मशाला चौराहा के पास स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में दबिश देकर मौके से 55 छोटे-बड़े बोरियों/पैकेटों में करीब दो क्विंटल अवैध पटाखा बरामद किया गया है। बरामद अवैध पटाखे की क़ीमत पांच लाख रूपये बताई जा रही है। बरामदगी के आधार पर दुकान मालिक संदीप अग्रवाल पुत्र स्व0 निरंक अग्रवाल निवासी धर्मशाला रोड को गिरफ्तार कर धारा 9ख(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1884 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज
2. उ0नि0 शिवकुमार सिहं चौकी प्रभारी कस्बा
3. हे0का0 नन्दलाल राम, का0 शिवाजी राव, का0 आकाश और का0 शिवम सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज