Sonbhadra news : ट्रैक मेंटेनर्स को विभाग परिवर्तन के लिए फिर मिला अवसर
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और उसकी सभी अनुषंगी जोनल यूनियन रेलकर्मियों को उनके बेहतर सेवा के अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर सदा ही तत्पर रहता है।

sonbhadra
7:36 PM, July 29, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ एआईआरएफ के पहल पर ट्रैक मेंटेनर्स को मिला यह अधिकार - मो ज़्याऊद्दीन
चोपन सोनभद्र । ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और उसकी सभी अनुषंगी जोनल यूनियन रेलकर्मियों को उनके बेहतर सेवा के अधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर सदा ही तत्पर रहता है। इसी भावना के तहत ईसीआरकेयू ने महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक के साथ होने वाली स्थाई वार्ता तंत्र की बैठकों में निरंतर यह मांग उठाती रही है कि रेलवे के रीढ़ कहे जाने वाले ट्रैक मेंटेनर्स जो अपने कठिन परिश्रम से संरक्षित रेल परिचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्हें अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह ही दूसरे विभाग में जाने का अवसर मिलना चाहिए।
अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री और एआईआरएफ के वर्किंग कमिटी के मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि फेडरेशन ने इस मांग के तहत रेलवे बोर्ड से नीतियां बनवा कर लेटरल इंडक्शन प्रक्रिया के अधीन दूसरे विभाग की रिक्तियों के 10% प्रतिशत को ट्रैक मेंटेनर्स द्वारा भरा जाना सुनिश्चित किया है। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश संख्या - 137/2023, 138/2023 और 41/2024 में इन नीतियों को और भी स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू ने महाप्रबंधक हाजीपुर पत्र संख्या- ईसीआर /एच आर डी/इंजीनियरिंग/ट्रेक मेंटेनर/पीवे/ 10%, दिनांक- 22.08.2019 के अंतर्गत धनबाद मंडल से वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के पत्र संख्या - 1790 /08/रूलिंग/10% लेटरल इंडक्शन कोटा /2024 दिनांक 13/08/2024 को 48 ट्रैक मेंटेनर्स को विभिन्न विभागों में समायोजित किए जाने की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई थी। उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मंडल प्रशासन ने पुनः पत्र संख्या- ई/इंजिनियरिंग / 10% इंडक्शन कोटा/ 2025 दिनांक 28/07/2025 में परिचालन विभाग के 89 प्वाइंट्समैन पदों के लिए ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध करते हुए अगस्त माह में साक्षात्कार के लिए तिथियाँ निर्धारित किया है। मो ज़्याऊद्दीन ने सभी ट्रैक मेंटेनर्स को उनके प्रतिनियुक्ति की शुभकामनाएं दीं हैं।
ट्रैक मेंटेनर्स के इस प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए ईसीआरकेयू चोपन वन के शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह , एस के सिंह , एच आर मिश्रा , राकेश कुमार चौरसिया , धीरेन्द्र कुमार , मनोज कुमार,राजेश कुमार पाण्डेय , क्रांति कुमार, कपिल कुमार,रोहित कुमार, सूरज कुमार , रोमी गिरि, सुरेन्द्र सुमन , सुजीत कुमार, सी पी गुप्ता, विकास सिंह, सियाराम पासवान , ज्वाला प्रसाद , आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।