Sonbhadra News : मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंताएं, गेंहू की फसल बर्बाद
कुरहुल अलगंज पटवध आदि तमाम गांव में अचानक शाम मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गयी ।

बारिश से भीगता खलियान में रखा गेंहू फसल
sonbhadra
6:45 PM, April 14, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
० बारिश से तापमान में आई नमी, लोगों ने गर्मी से महसूस किया राहत
सलखन (सोनभद्र) । क्षेत्र के कुरहुल अलगंज पटवध आदि तमाम गांव में अचानक शाम मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। और फिर देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गयी । झमाझम बारिश से जहां बच्चे खुश नजर आए वहीं किसानों के चेहरे बुझे-बुझे से दिखने लगे । किसानों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि अचानक बारिश हो जाएगी । जिसकी वजह से गेहूं की फसल या तो खेत में पड़ी है या खलिहान में। अभी 2 दिन पूर्व हुई बारिश से भीगी गेहूं की फसल को किसान सुखा भी नहीं पाए थे कि आज शाम एक बार फिर हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की अंतिम आस को भी समाप्त कर दिया । गांव के किसान नर्मदा पांडे तेजवंत पांडे प्रदीप पाठक आदि लोगों ने बताया कि गेहूं को लेकर सब कोई उम्मीद नहीं बची क्योंकि वह सड़ जाएगा । एक तरीके से सामने की थाली इस प्राकृतिक आपदा ने छीन लिया है । गांव के किसानों ने जिला अधिकारी से तत्काल सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की मांग की है