Sonbhadra news : भीषण ठण्ड शीतलहर से बचने के लिए नगरवासियों ने अलावा जलाने की मांग
गर पंचायत में वार्ड 9 और 2 दोनो वार्डो में लकड़ी की न मिलने के कारण अलावा की व्यवस्था न होने से नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

sonbhadra
3:18 PM, January 5, 2026
राकेश चौबे
★ लकड़ी के आभाव में कुड़े की ठेर जलाने के लिए हुए विवश
मारकुंडी सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत में वार्ड 9 और 2 दोनो वार्डो में लकड़ी की न मिलने के कारण अलावा की व्यवस्था न होने से नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
जब कि इस भीषण ठण्ड से जहां आम जनजीवन भी बेहाल हैं।वही नपाध्यक्ष समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को नगरवासियों व्दारा कई बार अवगत कराने के पश्चात भी कोई पहल नहीं किया गया है, जब कि ठण्ड से बचने के लिए गुरमा चौराहे पर बच्चों व्दारा कुड़े की ढेर में सुबह - सुबह आग लगाकर ठण्ड शीतलहर से बचाव कर रहे हैं। अभी तक लकड़ी की व्यवस्था न होने से शीतला मंदिर, गुरमा चौराहा, मलिन बस्ती और न ही जिला जेल चौराहे पर ही अलावा की व्यवस्था किया गया। वहीं सुलभ शौचालय के सामने भी कोई समुचित जलाव लकड़ी की ही व्यवस्था किया गया।
उक्त सम्बंध में सुरेंद्र गुप्ता, कमलेश, राजकुमार, बब्बू, रिंकु मेहता, विजय कुमार, नेत्रपाल पूर्व सभासद इत्यादि लोगों ने नपाध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी से अविलंब गुरमा नगर पंचायत वार्ड9 वार्ड2 मे जगह जगह समुचित लकड़ी व्यवस्था कर अलाव जलाने की मांग किया।



