Sonbhadra News : टीपर गहरे खाई में गिरकर पलटी, चालक घायल
थाना चोपन के अम्मा टोला क्षेत्र स्थित बंधे के पास गहरे खाई में एक टीपर गिरकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घटना में टीपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

खाई में गिरी टीपर
sonbhadra
1:22 PM, April 25, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । थाना चोपन के अम्मा टोला क्षेत्र स्थित बंधे के पास गहरे खाई में एक टीपर गिरकर पलट गई । बताया जा रहा है कि घटना में टीपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
मिली जानकारी मुताबिक थाना चोपन के अम्मा टोला क्षेत्र में स्थित एक बंधे के पास गहरे खाई में एक टीपर गिरकर पलट गया । टीपर खाई में कैसे गिरकर पलटी खबर लिखे जाने तक कारण का पता नहीं चल सका ।
घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है जिसमे टीपर चालक थाना चोपन क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला अम्मा टोला निवासी इंद्र प्रकाश उर्फ इंदल उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र चमरू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।