Sonbhadra News : चुर्क वन रेंज में पुल पर आराम करता दिखा बाघ, वीडियो वायरल
जिले के चुर्क वन रेंज में बाघ की मौजूदगी को लेकर हड़कंप मच गया है। सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाघ चुर्क वन रेंज स्थित अमिला धाम मार्ग...

पुल पर आराम फरमाता बाघ...
sonbhadra
11:26 PM, August 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• रविवार को म्योरपुर जंगल में चहलकदमी करता दिखा था बाघ
सोनभद्र । जिले के चुर्क वन रेंज में बाघ की मौजूदगी को लेकर हड़कंप मच गया है। सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाघ चुर्क वन रेंज स्थित अमिला धाम मार्ग पर स्थित एक पुल के ऊपर बने चबूतरे पर बैठा हुआ है। 8 सेकेण्ड के इस वीडियो में बाघ आराम करता हुआ देखा जा सकता है हालांकि, जनपद न्यूज़ Live इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। फिलहाल अब तक वन विभाग की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जिले के अलग-अलग हिस्से में वायरल हो रहा बाघ का वीडियो -
आपको बता दें कि बीते दिनों सिंगरौली के आस-पास जंगल में बाघ देखे जाने का वीडियो वायरल होने की चर्चा थमी नहीं थी कि अब चुर्क वन रेंज में बाघ का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कार से अमिला धाम दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों ने जंगली रास्ते के किनारे बने पुल पर आराम करने का 8 सेकेण्ड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पहले भी रविवार की रात को एक बाघ के जंगलों में चहलकदमी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे म्योरपुर जंगल का बताया जा रहा था। अब मंगलवार को यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में डर और जिज्ञासा दोनों बढ़ गई हैं लेकिन इन दोनों वीडियो के सत्यता की पुष्टि विभागीय जांच के बाद ही हो सकेगी।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल -
वीडियो वायरल होने के बाद अमिला धाम के आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग जंगल या खेत की ओर अकेले जाने से बच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वीडियो सही है, तो यह क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। बहरहाल, अब तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।