Sonbhadra News : उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन पुलिसकर्मी बने ‘कॉप ऑफ दी मंथ’, एसपी ने किया सम्मानित
आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली। सलामी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दौड़ लगाकर परेड का निरीक्षण किया तथा परेड में पुलिस जवानों को भी दौड़ लगवाई....

sonbhadra
9:57 PM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• अनुशासन, फिटनेस व गुणवत्ता पर विशेष जोर
• पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार के परेड की सलामी
सोनभद्र । आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन चुर्क में शुक्रवार परेड की सलामी ली। सलामी के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दौड़ लगाकर परेड का निरीक्षण किया तथा परेड में पुलिस जवानों को भी दौड़ लगवाई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों से आई सरकारी वाहनों एवं पीआरवी गाड़ियों के लाइट, हूटर, दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ उनके इवेंट एवं अभिलेखों की गहन जांच की साथ ही परिवहन शाखा का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए वाहनों के रख-रखाव एवं अभिलेखीकरण को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस लाइन मेस एवं आरटीसी मेस का निरीक्षण -
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन मेस एवं आरटीसी मेस का निरीक्षण किया। भोजनालय कक्ष में जाकर बन रहे भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जांच की गई तथा भोजन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाए जाने हेतु आरटीसी प्रभारी एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किया।
‘कॉप ऑफ दी मंथ’ का चयन -
पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर तीन पुलिस कर्मियों को ‘कॉप ऑफ दी मंथ’ के रूप में चयनित किया। इस दौरान एसपी ने चयनित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की साथ ही निर्देशित किया कि चयनित तीनों पुलिसकर्मियों की फोटो एवं उनकी कार्यप्रणाली का विवरण जनपद के समस्त थानों में चस्पा किया जाए, जिससे अन्य पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरणा मिल सके।



