Sonbhadra News : दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल
रेनुकूट बीजपुर मार्ग पर प्रधान ढाबा के समीप दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
.jpeg)
sonbhadra
10:49 PM, May 3, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
■ बभनी मुख्य मार्ग पर प्रधान ढाबा के पास हुई घटना
बभनी (सोनभद्र) । रेनुकूट बीजपुर मार्ग पर प्रधान ढाबा के समीप दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया गया। गंभीर होने की दशा में दो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार 25 पुत्र रामू तथा ओमप्रकाश 30 पुत्र दुलारे निवासी बचरा म्योरपुर की तरफ से अपने घर बचरा जा रहे थे। तथा राहुल 24 पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी नधिरा बभनी से अपने घर नधिरा जा रहा था। दोनों बाइक अनियंत्रित होकर प्रधान ढाबा के समीप आमने-सामने भींड गये। टक्कर इतना तेज था कि तीनों सवार दूर जा गीरे। घटना होते ही आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस तथा एम्बुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का उपचार करने के बाद दो लोगों प्रमोद कुमार और राहुल की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।