Sonbhadra News : तीन महीने पहले बना पुलिया पहले ही बारिश में चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
जहां एक तरफ आम आदमी को बारिश होने से गर्मी से राहत मिला है वहीं कई सरकारी विभाग के अधिकारी मना रहे हैं कि बारिश न हो, ताकि बारिश में उनके विभाग की पोल खुलकर सामने न आ जाए ।

sonbhadra
5:07 PM, June 30, 2025
शान्तनु कुमार/घनश्याम पांडेय
★ घटिया सामग्री प्रयोग करने से पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त
★ भ्रष्टाचारियों ने बिना नींव के बना दिया महत्वपूर्ण पुलिया
चोपन (सोनभद्र) । बारिश ने कई विभागों के विकास कार्यों की पोल खुल कर रख दी है । जहां एक तरफ आम आदमी को बारिश होने से गर्मी से राहत मिला है वहीं कई सरकारी विभाग के अधिकारी मना रहे हैं कि बारिश न हो, ताकि बारिश में उनके विभाग की पोल खुलकर सामने न आ जाए ।
ताजा मामला ब्लाक चोपन क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरहरा टोला गौरघटी का है । जहां तीन महीने पहले बना पुलिया पहले ही बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया । पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के आवागमन की दिक्कत शुरू हो गयी है । ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से मानसून आया है यदि बारिश हुई तो लोगों के लिए बड़ी परेशानी होगी । इतना ही नहीं स्कूल खुलने पर बच्चों के स्कूल जाने व बाहर निकलने पर खतरा बना रहेगा ।
सूत्रों की माने तो पूरी पुलिया बिना नींव के ही बना हुआ है, ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण के समय ही घटिया सामग्री लगाया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब दो दर्जन से अधिक लोगों को झेलना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।