Sonbhadra news : बर्तन व गहनो की साफ सफाई करने के बहाने दो ठगो ने लाखो रूपये के गहने लेकर हुए फरार
महिला ने आवाज देकर बताया कि दो लोग बर्तन-गहनो की साफ सफाई करने वाला पाऊडर के प्रोडक्ट का प्रचार करने वाले आये हैं।

sonbhadra
9:26 PM, July 30, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र)।बर्तन व गहनो की साफ सफाई करने के बहाने दो ठगो ने लाखो रूपये के गहने लेकर फरार हो गये।घटना 27 जुलाई रविवार का बताया जा रहा है।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पिड़ीता रेखा मौर्या पत्नी प्रदीप कुशवाहा निवासी डाला बाजार शीतला माता मंदिर के सामने की रहने वाली ने घटना से सम्बंधित पुलिस चौकी डाला में दिये गये लिखित तहरीर में बताया है कि 27 जुलाई रविवार को जब वह अपने घर में थी तो उसी समय पास पड़ोस की रहने वाली महिला ने आवाज देकर बताया कि दो लोग बर्तन-गहनो की साफ सफाई करने वाला पाऊडर के प्रोडक्ट का प्रचार करने वाले आये हैं।जो बर्तन व गहनो की सफाई भी कर रहे हैं।दोनो ठगो ने पास पड़ोस की महिलाओ के चांदी के पायल की सफाई करके दे दिया।ठगो ने रेखा मौर्या से भी अपने बर्तनो व गहनो को साफ कराने के लिए कहा,जिसके बाद पीतल के लोटे की सफाई कराई।जिसके बाद रेखा मौर्या ने अपने पहने हुए गहने मंगलसूत्र,लाकेट और एक जोड़ी कान के झूमके जो सभी सोने के थे,उन सबको साफ करने के लिए दे दिये।जिसके बाद ठगो ने गहनो को लेकर अपना पीठ घुमा लिया और एक पोलिथीन के थैले में पाऊडर एवं गिट्टी भरकर पोलिथीन के थैले पर स्टेपलर से दस पीन मार कर थमा दिया और दस मिनट बाद पैकेट को खोलने को कहकर चलते बने।शक होने पर रेखा ने तत्काल पैकेट को खोलना शुरू किया तभी दोनो तेजी से निकल कर मोटरसाईकिल से चले गये।रेखा ने पालिथीन में अपने गहने न पाकर दोनो ठगो को रूकने के लिए आवाज दिया लेकिन वे नहीं रूके।पड़ोस के रहने वाले तहमीर को उन ठगो के पीछे दौड़ाया लेकिन ठग भागने में कामयाब हो गये।तहमीर ने रेखा को बताया कि दोनो हीरो स्प्लेंडर व पल्सर बाईक से भाग गये।ठगी की घटना की सूचना डाला पुलिस को दी गई।ठगी की घटना से रेखा मौर्या का परिवार सदमें में है।उसने पुलिस से ठगो के विरूद्ध कार्रवाही करने की गुहार लगाई है।