Sonbhadra News : इंटरमीडिएट के तीन टॉपरों को किया गया सम्मानित
जिले में शुक्रवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद नगर स्थित राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज के इंटरमिडिएट के तीन छात्रों ने जिले के टॉप टेन में स्थान बनाया। इस दौरान कॉलेज...

sonbhadra
11:37 PM, April 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• नगर के राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज पर हुआ सम्मान समारोह
सोनभद्र । जिले में शुक्रवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद नगर स्थित राजा शारदा इंटरमीडिएट कॉलेज के इंटरमिडिएट के तीन छात्रों ने जिले के टॉप टेन में स्थान बनाया। इस दौरान कॉलेज परिसर में सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत और प्रिंसिपल डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने तीनों छात्रों क़ो पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोनाक्षी सिंह 94.80% व दिव्यांश केसरी 90.6% व हर्ष कुमार पाठक 89% अंक पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। वहीं तीनों छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार राव, आशुतोष सिंह, रतन, प्रदीप कुमार, सुरेश चंद कनौजिया, अनिल कुमार पासवान, सुजाता सिंह, अर्चना सिंह, प्रियंका द्विवेदी, प्रदीप, विवेकानंद मिश्रा, प्रेम सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।



