Sonbhadra News : 9 गोवंश के साथ तीन अंतर्जनपदी तस्कर गिरफ्तार
पशु तस्करों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने चेन्दुली डौर पुलिया से दो पिकअप वाहन पर लदे नौ गोवंश समेत तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार पशु तस्कर व कोतवाली पुलिस
sonbhadra
6:20 AM, April 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पशु तस्करों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने चेन्दुली डौर पुलिया से दो पिकअप वाहन पर लदे नौ गोवंश समेत तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके का फायदा उठाकर दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस चेन्दुली डौर पुलिया पर घेराबंदी कर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो पिकअप आती दिखाई दी, जांच के दौरान उसमें नौ गोवंश लदे मिले। पुलिस ने दोनों वाहन सहित तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्करों अनीश शाह पुत्र सरीफ शाह निवासी बहुअरा, रिंकू मौर्या पुत्र सुबेदार मौर्या निवासी ग्राम तिनताली, मल्लू उर्फ अफसर पुत्र दल्लू उर्फ निशार निवासी ग्राम तकिया को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके का फायदा उठाकर फरार हुए दोनों वाहनों के चालकों साबिर अंसारी पुत्र अजीज उर्फ बेचन शाह निवासी बहुअरा, संदीप मौर्या पुत्र जगराम उर्फ जग्गा मौर्या निवासी तिनताली तथा दोनों वाहनों के स्वामियों व मुन्नु पुत्र इकरार निवासी तकिया की तलाश में जुट गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 3/50/8 उ0प्र0 गोवध अधिनियम व ।। पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, हे0का0 ओम प्रकाश यादव चौकी नई बाजार, का0 मन्तोष और का0 अनिल कुमार मौर्या थाना रा0गंज शामिल रहे।