Sonbhadra News : सीएमओ के औचक निरीक्षण में नदारद मिले दो डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी, रोका वेतन
शासन-प्रशासन की सख्ती का असर चिकित्सकों पर नहीं दिख रहा है। वह अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने गुरुवार को सीएचसी मधुपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो डॉक्टर......

सीएचसी मधुपुर का औचक निरीक्षण करते सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार.....
sonbhadra
10:46 PM, July 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शासन-प्रशासन की सख्ती का असर चिकित्सकों पर नहीं दिख रहा है। वह अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने गुरुवार को सीएचसी मधुपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो डॉक्टर और एक वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले, जबकि एक चिकित्सक अवकाश पर पाए गए। जिस पर सीएमओ ने तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों का का का वेतन रोकते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।
सीएमओ गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचे। उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो दो चिकित्सक डॉ0 मनीष तिवारी व डॉ0 संजय सोनकर तथा वरि0 सहायक संजीत गौतम अनुपस्थित मिले। वहीं अधीक्षक अधीक्षक डॉ0 आर0एन0 सिंह और डॉ0 अखिलेश सिंह उपस्थित पाये गये जबकि नान पीजी संविदा चिकित्सक डॉ0 अजीत कश्यप आकस्मिक अवकाश पर पाये गये। वहीं सीएचओ अनुराधा खरवार ने 7 मरीजों को देखा था जिसमें तीन मरीज 30 साल से अधिक के थे, जिनका नियमानुसार एनसीडी स्क्रीनिंग नहीं पूर्ण की गयी थी, जिसके लिए उन्हें चेतावनी देते हुए भविष्य के लिए सचेत किया।
इसके बाद सीएमओ ने कोल्ड चेन प्वाइन्ट का निरीक्षण किया। वैक्सीनों का रखरखाव एवं भंडारण अच्छा मिला। वहीं उत्कृष्ट श्रेणी के रखरखाव के लिए एनएमए अल्ताफ अली की तारीफ किया। आज पीएमएसए दिवस पर स्टाफ नर्स स्वर्णलता सिंह एवं विजिता मनीक्कम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच और सलाह की सेवा प्रदान की जा रही थी। लेबररूम में समस्त लाजिस्टिक उपलब्ध और व्यवस्थित पाये गये। पैथोलाजी यूनिट के निरीक्षण के दौरान बायोकेमिस्ट्री एनालायजर दो दिवस से बन्द मिला। पूछने पर अधीक्षक ने बताया कि इसके मरम्मत के सम्बंध में कार्यदायी संस्था पीओसीटी को सूचित कर दिया गया है। पैथोलॉजी के अन्य समस्त उपकरण कियाशील पाये गये और इनसे मरीजों की जांच की जा रही थी। इसके बाद सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें यत्र-तत्र गंदगी मिली जिस पर तत्काल साफ-सफाई हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
इसके बाद मुख्य केंद्र पर ही संचालित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। जहां एएनएम निशा देवी टीकाकरण कार्य किया जा रहा था। उनके द्वारा अबतक दो बच्चों एवं एक गर्भवती का टीकाकरण किया जा चुका था। इन्होंने बताया कि डिलीवरी का कार्य नहीं किया जाता, मात्र टीकाकरण का कार्य किया जाता है। इस सम्बंध में अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह इनके विगत तीन माह के कार्य की समीक्षा करते हुए अपनी आख्या प्रस्तुत करें, जिसके आधार पर ही इनके माह जुलाई 2025 के वेतन आहरण का निर्णय लिया जायेगा।
इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे सीएमओ ने सुकृत स्थित मदरसा में चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया, जहां एएनएम अर्पिता यादव द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था और निरीक्षण के दौरान 6 गर्भवती एवं 8 बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका था। सत्र में समस्त लाजिस्टिक, दवायें, गर्भनिरोधक सामग्री, ओआरएस, जिंक टैबेलेट्स आदि उपलब्ध थी।