Sonbhadra News : टेढ़ा में तीन दिवसीय नाट्य कला मंचन 7 नवम्बर से
टेढ़ा में तीन दिवसीय नाट्य कला मंचन 7 नवम्बर से

sonbhadra
10:44 AM, November 6, 2025
टेढ़ा में तीन दिवसीय नाट्य कला मंचन 7 नवम्बर से
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में तीन दिवसीय नाटक मंचन की शुरुआत 7 नवम्बर से होगी। नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि टेढ़ा गाँव में नाटक /एकांकी खेलने की परम्परा काफ़ी पुरानी हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक टेढ़ा गाँव में ड्रामा खेला जायेगा, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। टेढ़ा गाँव के नाटक मंचन में स्थानीय कलाकार ही प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय नाटक के आयोजन के लिए नाटक का नाम तथा पात्रों के चयन पर भी विचार किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव ने बताया कि टेढ़ा गाँव में ड्रामा का आयोजन 7 नवम्बर से किया जायेगा, जिसकी तिथि बैठक में तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से पूर्व की भांति पंचायत भवन के पास मंदिर स्थल पर ड्रामा का आयोजन किया गया हैं।



